गुड़गांव, मार्च 13 -- गुरुग्राम। अशोक विहार फेज-तीन में 14 जनवरी 2025 में की गई फायरिंग मामले में जांच करते हुए गुरुग्राम पुलिस ने दो शार्प शूटर सहित दस बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बदमाशों के पास से एक कार और दो बाइकों को बरामद किया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान फहीम उर्फ लंगड़ा,सुनील, ललित यादव,आशीष कुमार चौधरी उर्फ सिंटू (मेरठ),अमन भाटी (शूटर), अमित भाटी (शूटर),मोहित वत्स (रैकी व शूटरों को बाईक उपलब्ध कराने वाला),अंकित सांगवान (वारदात के बाद शूटरों को गाड़ी में लेके गया था व नई वारदातों के लिए रैकी कराई थी), कुलवन्त सिंह (आरोपियों को पनाह देने वाला) और टेकचंद के रूप में हुई है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि भय पैदा करते हुए फिरौती मांगने के लिए वारदात को अंजाम दिया गया था। आरोपी अमन भाटी व अमित भाटी ने अपने सर...