पूर्णिया, नवम्बर 10 -- कसबा, एक संवाददाता। रविवार की सुबह कसबा बेली पुल के समीप बांध के किनारे एक युवक का शव मिला। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया राजकीय मेडिकल कालेज अस्पताल भेज दिया है। मृतक की पहचान डगरूआ थानाक्षेत्र के तिलनिया रहिका निवासी मो. इरफान अली के 22 वर्षीय पुत्र अफाक आलम के रूप में हुई है। घटनास्थल से एक अपाची मोटरसाइकिल बरामद की गई है। मृतक के मझले भाई सहजादे आलम ने बताया कि शनिवार की संध्या करीब सात से आठ बजे के बीच बरसौनी से अफाक आलम को कुछ लोग बाइक समेत उठाकर ले गए। अपहरण के कुछ देर बाद अपहरणकर्ताओं ने मृतक के मोबाइल से पांच लाख रुपये फिरौती की मांग की। परिजन बताते हैं कि उन्होंने पहले 25,000 रुपये भेजे और बाकी रकम देने के लिए समय मांगा था। अपहरणकर्ताओं द्वारा परिजनों को मृतक से बात भी कराई जाती थी...