कोटपूतली, मई 28 -- कोटपूतली में अपराधियों की खुलेआम गुंडागर्दी सामने आई जब गोपालपुरा रोड स्थित खरकड़ी मोड़ पर एक शराब गोदाम को निशाना बनाकर फायरिंग और आगजनी की वारदात को अंजाम दिया गया। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने गोदाम मालिक से Rs.50 हजार की फिरौती मांगी थी, लेकिन इनकार मिलने पर उन्होंने यह हमला किया। इस हमले में गोदाम में सो रहा कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना रात करीब 11:30 बजे की है। पीड़ित धर्मपाल गुर्जर, निवासी खेड़की मुक्कड़, ने कोटपूतली थाने में दी गई शिकायत में बताया कि गोपालपुरा निवासी नाजीम, धन्ना और उनके 3-4 साथी शराब गोदाम पर पहुंचे और Rs.50 हजार की फिरौती मांगी। जब गोदाम में मौजूद कर्मचारी रंगलाल ने इसका विरोध किया, तो आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी और गोदाम में आग लगाने की कोशिश की। आग की चपेट में आकर रं...