समस्तीपुर, अप्रैल 12 -- दलसिंहसराय, निज संवाददाता। दलसिंहसराय से अपहृत स्वर्ण व्यवसायी राजीव कुमार को सकुशल बरामद करने के साथ ही एक आरोपी को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है। बताया गया है कि बेगुसराय जिले के खोदाबन्दपुर थाने के टारा- बरियारपुर निवासी राजीव का 9 अप्रैल को दलसिंहसराय स्टेशन के पास से फिरौती के लिये अपहरण कर लिया गया था। राजीव अपनी पत्नी बबीता एवं पुत्र के साथ अवधेश के बुलाने पर 1 किलो सोना लेने के लिये स्टेशन के पास आये थे। जहां से विश्वास में लेकर राजीव को अवधेश अपने साथ ले गया। देर होने पर बबीता ने कॉल किया तो राजीव ने बताया कि अवधेश ने उसका अपहरण कर लिया है तथा फिरौती के लिये 20 लाख की मांग करने की बात भी बतायी। इसके बाद बबीता की शिकायत पर हरकत में आई पुलिस ने कथित अपहृत राजीव को बरामद करने के साथ ही फिरौती लेने ...