नई दिल्ली, अगस्त 1 -- बेंगलुरु से एक बेहद दुखद घटना सामाने आई है। यहां एक 13 साल के लड़के को फिरौती के लिए किडनैप किया गया। आरोपियों ने मां-बाप से पांच लाख रुपये की फिरौती मांगी थी। बच्चे के लापता होने के दो ही दिन बाद उसकी जली हुई लाश पाई गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक मृतक क्रिस्ट स्कूल में आठवीं कक्षा में पढ़ता था। बुधवार को ही वह लापता हो गया था। इसके बाद पैरंट्स के पास फिरौती के फोन आने लगे। पैरंट्स ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाई। हुलीमावू पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी और अपहरण का केस दर्ज किया गया था। पुलिस के मुताबिक लड़का शाम को पांच बजे कोचिंग के लिए निकला था। शाम का साढ़े 7 बजे तक जब वह घर नहीं लौटा तो मां-बाप ने कोचिंग को फोन लगाया। पता चला कि वह कोचिंग से समय से निकल गया है। मृतक लड़के के पिता जेसी अर्जित ने बताया कि उन्होंने आसपा...