मधेपुरा, सितम्बर 9 -- उदाकिशुनगंज, एक प्रतिनिधि।सात लाख रुपये फिरौती के लिए दो साल के बच्चे का अपहरण करने के मामले का पुलिस ने 20 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया। पुलिस ने बच्चे को सकुशल बरामद करने के साथ ही तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। अपहरण की घटना में उपयोग में लाए गए स्कार्पियो को पुलिस ने बरामद कर लिया। एसपी संदीप सिंह ने सोमवार को उदाकिशुनगंज थाना में प्रेसवर्ता कर अपहरण की घटना का खुलासा किया। बरामद किए गए अपहृत बच्चे को उनके परिजनों को सौंप दिया गया। एसपी संदीप सिंह ने बताया कि आलमनगर थाना क्षेत्र के नरथुआ-भागीपुर पंचायत के भागीपुर निवासी पंकज मेहता के दो वर्षीय बच्चे का बदमाशों ने अपहरण किया था। रविवार की रात मोबाइल पर फोन कर बदमाशों ने परिजनों से सात लाख रुपये फिरौती मांगी थी। फिरौती नहीं देने पर बच्चे को जान से मारने की धमकी दी...