देवघर, जुलाई 13 -- मधुपुर, प्रतिनिधि। मधुपुर पम्पू तलाब के पास से अरवल बिहार निवासी अपहृत युवक को पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सकुशल बरामद कर लिया है। अपहरण मामले में पुलिस ने स्थानीय पनाहकोला निवासी राका उर्फ करीम अंसारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने बताया कि बिहार के अरवल निवासी विकास कुमार मधुपुर में एक निजी कंपनी में काम करता है। वह गत शनिवार की दोपहर एटीएम से पैसा निकालने गया था। इसी दौरान आरोपी युवक राका ने अपने 7- 8 साथियों के साथ युवक को पम्पू तालाब के पास एक टेंपो में बैठाकर उसके पास से 15 हजार छीन लिया। साथ ही दो लाख रुपए की फिरौती मांग करते हुए उसे जंगल की ओर ले गया। जब तीन-चार घंटे बीत गए तो बिहार के रहने वाले अपहृत विकास के साथी ने पुलिस को सूचना दिया। पुलिस ने तत्काल कारवाई करते हुए गुप्त सूचना पर पांच घंटे के अन्दर ल...