औरैया, जून 24 -- औरैया, संवाददाता। विशेष न्यायाधीश दस्यु प्रभावित क्षेत्र अधिनियम सैफ अहमद ने अजीतमल कोतवाली क्षेत्र से 24 साल पहले फिरौती के लिए अपहरण करने के दो दोषियों को आजीवन कारावास की सजा से दंडित किया है। कोर्ट ने उन पर 20 हजार रुपये अर्थदंड भी लगाया है। अभियोजन के अनुसार अजीतमल कोतवाली क्षेत्र से राजकुमार का बदमाशों ने फिरौती के लिए अपहरण किया व उसे बीहड़ों में रखा। पुलिस की ओर से आपरेशन कर अपहृत को छुड़ाया गया। पुलिस ने अपहरणकर्ता अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के भूरेपुर का अड्डा निवासी अजीत सिंह व गट्टा को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध आरोप पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया। यह पुराना मुकदमा विशेष न्यायाधीश दस्यु प्रभावित क्षेत्र सैफ अहमद सोमवार को निर्णीत किया। बचाव पक्ष की ओर से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने आरोपितों की पैरवी की। तथा अभियोजन ...