लखनऊ, मई 16 -- अपहरणकर्ताओं के पास से बरामद हुए दो लाख वारदात में शामिल 12 लोगों की तलाश लखनऊ, संवाददाता बीकेटी गद्दीनपुरवा से 12 मई की शाम कार सवारों ने पानी टंकी के केयरटेकर को अगवा कर लिया। अपहरण के बाद बंधक के भाई को कॉल कर दो लाख रुपये की फिरौती मांगी। अपहृत के भाई ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। फोन पर बातचीत के बाद फिरौती देने का स्थान तय हुआ। इस दौरान पुलिस भी तय स्थान पर मौजूद रही। दो लाख रुपये की फिरौती मिलने पर युवक को छोड़ा गया। वहीं, पुलिस ने दबिश डाल कर तीन आरोपितों को दबोच लिया। वसूले गए दो लाख रुपये भी बरामद हुए। कार से आए थे अपहरणकर्ता गद्दीनपुरवा निवासी इरफान पॉलीटेक्निक के पास एक टंकी पर केयर टेकर है। भाई इमरान के मुताबिक 12 मई की शाम इरफान को कार सवार लोगों ने अगवा कर लिया। डीसीपी क्राइम कमलेश कुमार दीक्षित ने बताया कि...