बागपत, जुलाई 14 -- फिरोजपुर के बालाजी मंदिर परिसर में महामंडलेश्वर भैयादास महाराज के जन्मोत्सव के पावन अवसर पर तीन दिवसीय सत्संग समारोह प्रारम्भ हुआ। सत्संग में भक्ति, सेवा और धर्म पर आधारित संदेशों से श्रद्धालु भावविभोर हो उठे। सत्संग में महामंडलेश्वर भैयादास महाराज ने कहा कि मनुष्य जीवन बड़ा ही अनमोल है। इसे सार्थक करने के लिए सेवा, भजन और दान आवश्यक है। उन्होंने धर्म की रक्षा के लिए समाज से साधु संतों की शरण में जाने का आग्रह किया। सत्संग में निशु, करतार, कल्याण, दिनेश, सुनील, ज्योति, रेखा, सुमन आदि शामिल हुए। श्रद्धालु भजन कीर्तन में भाग लेकर भक्ति रस में सराबोर हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...