बलरामपुर, नवम्बर 10 -- बलरामपुर,संवाददाता। चर्चित फिरोज पप्पू हत्याकांड मामले में एक बार फिर सोमवार को सुनवाई टल गई। जनपद न्यायाधीश कोर्ट न बैठने के कारण अब 12 नवंबर की तारीख सुनवाई के लिए तय की गई है। तीन नवंबर से लगातार तारीख पर तारीख मिल रही है। मृतक भाई की ओर से जनपद न्यायाधीश कोर्ट पर प्रार्थना पत्र देकर अन्य न्यायालय पर मामला स्थानांतरित करने की मांग की गई है। नगर पंचायत तुलसीपुर के पूर्व चेयरमैन फिरोज पप्पू की वर्ष 2022 में चाकूओं से गोदकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने पूर्व सांसद रिजवान जहीर,उनकी बेटी जेबा रिजवान व दामाद रेमीज नेमत समेत पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज किया था। इस मामले में पुलिस ने सभी आरोपियों को जेल भेजा है। जिसमें पूर्व सांसद अभी इसी मामले में ललितपुर जेल में निरुद्ध हैं,जबकि अन्य आ...