फिरोजाबाद, फरवरी 11 -- फिरोजाबाद में वन विभाग की जमीन पर हो रहे पेड़ों के अवैध कटाई को रोकने के लिए मंगलवार को पहुंची वन विभाग की टीम पर सौ से ज्यादा स्थानीय लोगों ने लाठी-डंडों, कुल्हाड़ी और हथियारों के साथ हमला कर दिया। हमले में चार वन कर्मी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। आरोप है कि आरोपियों ने दो सुरक्षाकर्मियों राइफल भी लूट लीं। टीम ने किसी तरह से मौके से भागकर अपनी जान बचाई। अधिकारियों का कहना है कि घायल वन दरोगा, वन रक्षक समेत चार कर्मचारियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। क्षेत्रीय वन अधिकारी शिकोहाबाद रेंज श्यामू सिंह को सूचना मिली कि हरिहा समौहा के जंगलों में माफिया बड़े स्तर पर पेड़ों का कटान कर रहे हैं। इस पर क्षेत्रीय वन अधिकारी श्यामू सिंह, वन रक्षक विजय सिंह, प्रताप सिंह परमार, कैट...