संवाददाता, अक्टूबर 26 -- यूपी के फिरोजाबाद में दीपावली वाले दिन एक नर्सिंग स्कूल में गार्ड के बेटे को रिवाल्वर से गोली मारकर घायल कर दिया गया था। इस मामले में पुलिस गोली चलाने वाले और उसके साथ स्कूल पहुंचे आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। पुलिस की जांच में आया कि जिस रिवाल्वर से गोली चली है वह भाजयुमो के महानगर अध्यक्ष की थी और उनके यहां गार्ड की नौकरी करने वाले युवक पर थी। भाजपा नेता के गार्ड के बेटे ने ही स्कूल के गार्ड के बेटे को गोली मारी थी। इस मामले में रिवाल्वर को गलत हाथों में सौंपने के मामले में भाजयुमो महानगर अध्यक्ष और उनके सिक्योरिटी गार्ड के खिलाफ भी आयुध अधिनियम की धारा में मुकदमा दर्ज हो चुका है। थाना पुलिस ने रिवाल्वर बरामद कर इसके लाइसेंस निरस्तीकरण की रिपोर्ट एसएसपी को भेज दी है। अब जिलाधिकारी के पास रिपोर्ट पहुंचने...