कानपुर, जनवरी 13 -- फिरोजाबाद। थाना सिरसागंज क्षेत्र में सोमवार की रात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। दोनों लखनऊ में फ्लिपकार्ड कंपनी में काम करते थे। बाइक से आगरा कंपनी के काम से जा रहे थे। दोनों कानपुर निवासी थे। वाहन उसकी बाइक को खींचता हुए दूरी तक ले गया जिससे बाइक में आग लग गई थी। सूचना के बाद दोनों परिवारों में कोहराम मच गया। पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। कानपुर के थाना चकेरी क्षेत्र के हरजेंद्रपुर निवासी 26 वर्षीय वैभव अवस्थी पुत्र अवधेश अवस्थी तथा कानपुर के सनिगवां रोड निवासी सिद्धार्थ (25) पुत्र अशोक कुमार लखनऊ में फ्लिपकार्ट कंपनी में काम करते थे। वह कंपनी के टीम लीडर थे। वैभव तथा सिद्धार्थ सोमवार को अपने घर कानपुर आए। वहां से रात को बाइक से कंपनी के काम से आगरा जा रहे ...