फिरोजाबाद, मई 15 -- ऑपरेशन सिंदूर से हर देशवासी अपनी सेना पर गर्व कर रहा है। इनके बीच में वो पूर्व सैनिक भी हैं जो सीमा पर ड्यूटी कर चुके हैं तो कारगिल युद्ध में प्रतिभाग भी कर चुके हैं। उनका मानना है कि यह मौका पाकिस्तान को सबक सिखाने का है। पाकिस्तान जिस तरह से छदम युद्ध करता रहा है तथा बीते दिनों भी जिस तरह सीज फायर की घोषणा के बाद पाकिस्तान ने अपनी नापाक हरकतों को जारी रखा। उस स्थिति में यह साफ है कि पाकिस्तान न तो पहले भरोसे लायक था, न ही आज उस पर भरोसा किया जा सकता है। हिन्दुस्तान ने बोले फिरोजाबाद के तहत सैनिक कल्याण पुनर्वास कार्यालय के निकट पूर्व सैनिकों से संवाद किया। सैनिक समाज सेवा संगठन से जुड़े हुए इन पूर्व सैनिकों में पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा दिखा तो युद्ध को लेकर उत्साह भी। पूर्व सैनिकों ने जोश में कहा कि अगर सरकार आदेश कर...