औरैया, अगस्त 11 -- औरैया, संवाददाता। क्षेत्र के क्योटरा गांव में दो दिवसीय दंगल प्रतियोगिता की पहलवानों के बीच जबरदस्त जोर आजमाइश हुई।पहले दिन अखाड़े में पहलवानों ने हैरतअंगेज दांव-पेंच दिखाकर दर्शकों का दिल जीत लिया। शुरुआती मुकाबले में कन्हैया ने साहिल यादव को मात दी, जबकि गोपाल और हनी यादव के बीच कड़ा मुकाबला हुआ। राज और लड्डू, कामरान और नितिन ने भी शानदार खेल दिखाया। उद्घाटन भाजपा नेता श्रीकांत पाठक ने पारंपरिक अंदाज में पहलवानों से हाथ मिलाकर और पहली कुश्ती का आगाज कर किया। पहले दिन अखाड़े में पहलवानों ने हैरतअंगेज दांव-पेंच दिखाकर दर्शकों का दिल जीत लिया। शुरुआती मुकाबले में कन्हैया ने साहिल यादव को मात दी, जबकि गोपाल और हनी यादव के बीच कड़ा मुकाबला हुआ। राज और लड्डू, कामरान और नितिन ने भी शानदार खेल दिखाया। आयुष शेरपुर सरैया और प्र...