कौशाम्बी, अगस्त 27 -- चायल, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत चायल कस्बा में आयोजित दो दिवसीय दंगल के पहले दिन फिरोजाबाद के राहुल पहलवान ने टेंवा के अल्फाज को पटकनी दी। दोनो पहलवानों के कुश्ती के दांव पेंच देख दर्शकों में काफी उत्साह रहा। दंगल में पहले दिन कुल 19 कुश्ती हुई। चायल कस्बा के बाजार स्थित मैदान में दो दिवसीय आयोजित दंगल प्रतियोगिता का उद्धाटन नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन रामकरन ने किया। दंगल की पहली कुश्ती की शुरुआत फतेहपुर के शुभम पहलवान एवं सैयद सरावां के गोलू पहलवान के बीच हुई। 20 मिनट की जोर आजमाइश में गोलू पहलवान ने फतेहपुर के शुभम को चित कर दिया। दूसरी कुश्ती टेंवा के अल्फाज पहलवान और सैयद सरावां के गोलू पहलवान के बीच हुई। 10 मिनट की कुश्ती में अपना अपना दांव पेंच दिखा दोनों पहलवानों ने एक दूसरे को चित करने की पुरजोर कोशिश की...