रामपुर, नवम्बर 28 -- माडल ग्राम पंचायतों का भ्रमण करने के लिए विभिन्न जिलों के प्रधान रामपुर में पहुंचना शुरू हो गए हैं। एक्सपोजर विजिट के जरिये इन प्रधानों को रामपुर के माडल गांवों में भ्रमण कराया जाएगा, जिससे वे यहां से सीख लें और इसे अपने जनपद अपने गांव में लागू कर सकें। शुक्रवार को जनपद फिरोजाबाद के ग्राम प्रधान रामपुर पहुंचे। यहां प्रधानों को शहर के एक लान में प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें मुख्य विकास अधिकारी गुलाब चंद्र और जिला पंचायत राज अधिकारी एनएल गंगवार ने प्रधानों को ठोस एवं तरल अपशिष्ट, प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन, गोवर्धन बायोगैस, वीएलई सर्विसेज एवं ग्राम पंचायत में स्वयं के संसाधन से सर्जित आय पर चर्चा की। सैदगनर विकास खंड की ग्राम पंचायत सींगनखेड़ा में निर्मित प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट के संबंध जानकारी दी गई। ग्राम पंचायत...