उरई, नवम्बर 28 -- उरई। डीसीए जालौन द्वारा पुलिस लाइन क्रिकेट ग्राउंड पर चल रहे तीसरे स्व यशोदा नंदन सिरोठिया स्टेट लीग टूर्नामेंट के मुकाबले में डीसीए फिरोजाबाद ने शानदार प्रदर्शन करते हुए डीसीए जालौन को 6 विकेट से पराजित किया।वहीं फिरोजाबाद के अविनाश को मैन ऑफ द मैच दिया गया। टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण का फैसला करने वाली फिरोजाबाद की टीम ने शुरुआत से ही सटीक गेंदबाजी की। जालौन की टीम निर्धारित 20 ओवर में 111/9 तक ही पहुंच सकी। जालौन के लिए सुजल कुमार ने 33 रन, जबकि उत्कर्ष (14) और नवनीत यादव (12) ने छोटे लेकिन उपयोगी योगदान दिए। फिरोजाबाद की ओर से ब्रजनंदन गौतम ने 4 ओवर में 23 रन देकर 3 विकेट, मोहित गुर्जर और राहुल यादव ने 2-2 विकेट हासिल किए। 111 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए फिरोजाबाद ने आक्रामक अंदाज अपनाया और मात्र 8.4 ओवर में 114/4 बनाक...