फरीदाबाद, नवम्बर 9 -- ------- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। नूंह के फिरोजपुर नमक और घासेड़ा स्थित सरकारी स्कूलों के छात्रों को कमरों की कमी वजह से परेशान नहीं होना पड़ेगा। हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद ने इन दोनों जगहों के सरकारी स्कूलों में 14 क्लास रूम और एक अलग से आर्ट एंड क्राफ्ट रूम भी बनाए गए। इस पर 13080312 रुपये खर्च किए जाएंगे। हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से जारी टेंडर के अनुसार फिरोजपुर नमक में छह क्लास रूम बनाए जाएंगे। वहीं आठ क्लासरूम एवं एक आर्ट एंड क्राफ्ट रूम बनाया जाएगा। अभी कमरों की कमी की वजह से छात्रों को खुले स्थान में बैठकर पढ़ाई करनी पड़ती है। कमरे बनने के बाद छात्रों को खुले आसमान के नीचे बैठकर पढ़ाई करने की आवश्यकता नहीं होगी। इससे छात्रों को पढ़ाई का अनुकूल माहौल मिलेगा। --- इन विद्यालयों पर खर्च...