फरीदाबाद, नवम्बर 6 -- फरीदाबाद/नूंह, वरिष्ठ संवाददाता। जिले के विद्यार्थियों के लिए राहत की खबर है। फिरोजपुर झिरका में युवाओं के लिए मॉडल डिग्री कॉलेज बनाया जाएगा। इसे लेकर लोक निर्माण विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी है। यह कॉलेज पांच एकड़ भूमि पर बनाया जाएगा। योजना पर 8.62 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। विभाग की ओर से 15 माह में निर्माण पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। फिरोजपुर झिरका में सरकारी स्तर पर उच्च शिक्षण संस्थानों का काफी अभाव है, जिसके चलते छात्र-विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए फरीदाबाद, गुरुग्राम व दिल्ली का रुख करना पड़ता है या निजी संस्थानाें में पढ़ाई करनी पढ़ती है। इससे विद्यार्थियों पर आर्थिक बोझ काफी बढ़ जाता है। विद्यार्थियों की बढ़ती परेशानी को देखते हुए लोक निर्माण विभाग ने क्षेत्र में डिग्री कॉलेज बनाने की योजना तैया...