फरीदाबाद, जनवरी 13 -- नूंह, संवाददाता। फिरोजपुर झिरका थाना सदर गो-टास्क फोर्स ने दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर नाकाबंदी कर पशु तस्करी के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने एक पिकअप वाहन और उसमें लदे दो गोवंश बरामद किए। एक आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस के अनुसार सीआईए स्टाफ फिरोजपुर झिरका अपराध रोकथाम के लिए घाटा-शमशाबाद क्षेत्र में तैनात था। इसी दौरान सूचना मिली कि कुछ लोग पिकअप वाहन में पशु भरकर राजस्थान की ओर ले जा रहे हैं। सूचना मिलते ही बामनठेड़ी गांव के पास दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर नाकाबंदी की गई। पुलिस को देखकर चालक ने वाहन तेज कर भागने की कोशिश की, लेकिन पीछा कर वाहन रोक लिया गया। वाहन रुकते ही चारों आरोपी कूदकर भागे, जिनमें से तीन को पुलिस ने मौके पर दबोच लिया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान आसिफ, जुबैर और सादिक क...