फरीदाबाद, दिसम्बर 24 -- नूंह, संवाददाता। फिरोजपुर झिरका शहर में अवैध अतिक्रमण को साफ करने और बिगड़ी यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए प्रशासन ने सख्त कदम उठाए। एसडीएम के नेतृत्व में संयुक्त टीम ने प्रमुख सड़कों पर निरीक्षण कर अतिक्रमण हटवाया और नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई की। एसडीएम ने कहा कि अवैध अतिक्रमण और गलत पार्किंग से आम लोगों को परेशानी होती है, इसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नियमों का उल्लंघन करने वालों पर आगे भी सख्ती जारी रहेगी। कार्रवाई के दौरान अम्बेडकर चौक, महाबीर मार्ग, बींवा रोड, रेस्ट हाउस रोड और दिल्ली-अलवर रोड पर विशेष रूप से ध्यान दिया गया। सड़क किनारे किए गए अतिक्रमण को मौके पर ही हटवाया गया। यातायात में बाधा बन रहे वाहनों को हटाकर रास्ता साफ कराया गया, जिससे लोगों को राहत मिली। थाना सिटी फिरोजपुर झ...