चंडीगढ़, मई 9 -- India-Pakistan Tension: पाकिस्तान ने शुक्रवार रात एक बार फिर से भारत के कई शहरों पर ड्रोन हमले किए। इन ड्रोन हमलों को भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने हवा में ही मार गिराया। हालांकि, पंजाब के फिरोजपुर के गांव खाई में पाकिस्तानी ड्रोन गिरने के कारण एक घर में आग लग गई। इस आग में एक ही परिवार के तीन सदस्य झुलस गए, जिनको इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पता चला है कि चार ड्रोन दागे गए थे। इसमें से दो को ​एयर ​डिफैंस सिस्टम ने मार गिराया लेकिन इस घर में लाइट जल रही थी तो उसी घर को निशाना बना कर दो ड्रोन दागे गए। इस हमले में घर में तुरंत आग लग गई और तीन लोग बुरी तरह जख्मी हो गए। वहीं, पाकिस्तान ने करतारपुर कॉरिडोर के पास भी ड्रोन से अटैक करने की कोशिश की है। यहां तेज धमाके की आवाज सुनी गई है। भारत-पाक के बीच बने...