गोरखपुर, अक्टूबर 8 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। कसया रोड फिराक गोरखपुरी चौक से बेतियाहाता सरदार भगत सिंह चौक तक तकरीबन 450 मीटर लम्बाई में बनी सड़क को सृदृढ़ बनाने का काम बुधवार से शुरू हो गया। फिराक गोरखपुरी चौक से इस सड़क के दाहिनी पटरी पर आरसीसी नाली का निर्माण भी किया जाएगा। बिजली के ताल भी भूमिगत करने के साथ इलेक्ट्रिक पोल शिफ्ट भी किए जाएंगे। आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान ने 22 सितंबर को बोले गोरखपुर की कड़ी में बेतियाहाता दक्षिणी वार्ड संख्या 26 की समस्या को प्रमुखता से उठाते हुए 'भगत सिंह चौक तक फोरलेन बने, वार्ड में जलभराव रोकें शीर्षक से खबर प्रकाशित किया था। स्थानीय पार्षद विश्वजीत त्रिपाठी, ज्ञानेंद्र सिंह, दीपक कुमार अग्रवाल, अमित पोद्दार, डॉ वी एन अग्रवाल ने फिराक गोरखपुरी चौक से बेतियाहाता चौक तक जाने वाली सड़क के फोरलेन न ब...