हाथरस, अगस्त 12 -- हाथरस, संवाददाता। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में मुख्य अभियुक्त हसरत अली पुत्र लियाकत अली निवासी अधौना थाना अकराबाद जिला अलीगढ़ ने बताया कि उसकी शादी वर्ष 2005 में फिरदौस पुत्री मोहम्मद रफीक खान निवासी चुरसैन थाना चंदपा हाथरस के साथ हुई थी। उससे दो पुत्री पैदा हुईं, उसने बताया कि पत्नी फिरदौस के बेटियां ही पैदा हो रही थीं तो उसे करीब 6 साल पहले घर से निकाल दिया और दोनों बेटियों को अपने पास रख लिया था। हसरत ने दूसरी शादी अल्हैपुर थाना चंदपा की महिला के साथ कर ली थी। जुलाई माह में बड़ी बेटी अपनी मर्जी से किसी लड़के के साथ चली गयी थी। एक दो दिन बाद वापस आ गई तो पिता उससे नाराज हुआ, उसे डांटा फटकारा भी। इसके बाद तमन्ना अपने चाचा फारूख के पास रहने लगी थी। फिर से तमन्ना आठ अगस्त को घर से निकल गई थी। हसरत व उसकी दूसरी पत्नी ने ...