रांची, अक्टूबर 17 -- जमशेदपुर/घाटशिला, हिन्दुस्तान टीम मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि घाटशिला का उपचुनाव विपरीत परिस्थितियों के कारण हो रहा है। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में यहां की जनता फिरकापरस्त ताकतों को मुंहतोड़ जवाब देगी। वे शुक्रवार को घाटशिला में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। सीएम ने कहा कि इस उपचुनाव में सोमेश बाबू को प्रत्याशी बनाया गया है। जिस तरह से आप लोगों ने पिछली बार ऐतिहासिक मतों के साथ जीत दिलाई थी, उसी प्रकार इस बार सोमेश को भी स्नेह देना है। यही रामदास दा के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने कहा इस बार वोट बंटने नहीं देना है। सीएम ने कहा कि आने वाले दिनों में विरोधी लोग जो-जो गोला फेकेंगे, उस गोले का हम लोग ऐसा छक्का छुड़ाएंगे कि जो जहां से आया है, उससे भी दूर चले जाएगा। सभा को संबोधित करते हुए प्रत्या...