नई दिल्ली, फरवरी 27 -- पाकिस्तान सुपर लीग यानी पीएसएल 2024 का दूसरा शतक बाबर आजम के बल्ले से निकला। इससे पहले रासी वैन डुसेन ने इस सीजन का पहला शतक जड़ा था। बाबर आजम का शतक इसलिए भी खास है, क्योंकि उन्होंने 52 रन बनाने में 42 गेंदों का सामना किया, लेकिन फिफ्टी से सेंचुरी तक पहुंचने में उन्होंने महज 17 गेंद ही खेली। बाबर आजम ने 11वीं बार टी20 क्रिकेट में शतकीय पारी खेलकर इतिहास रचा है।  बाबर आजम पहले से ही क्रिस गेल के बाद टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने हुए हैं और अब 11वां शतक लगाकर अपने इस रिकॉर्ड को और भी ज्यादा मजबूत कर लिया है। क्रिस गेल ने टी20 क्रिकेट में 22 शतक जड़े हैं, जबकि बाबर आजम 11 बार ये कारनामा कर चुके हैं। विराट कोहली जैसे दिग्गज 8 बार ही टी20 क्रिकेट में शतक जड़ने में सफल हुए हैं। बाबर ने पेशावर क...