बरेली, मई 8 -- पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक के बाद प्रशासन और सिविल डिफेंस नागरिक सुरक्षा को लेकर एहतियाती कदम उठा रहा है। बुधवार दोपहर 12 बजे पीलीभीत बाईपास स्थित फिनिक्स मॉल हवाई हमले से बचाव का मॉक ड्रिल किया गया। मॉल में इमरजेंसी सायरन बजते ही दुकानदार और ग्राहक सब घबरा गए। आनन-फानन में सिविल डिफेंस के वालंटियर ने लोगों को बेसमेंट में पहुंचाया। केंद्र सरकार ने प्रशासन को मॉल-मल्टी प्लेक्स में लोगों को हवाई हमले को लेकर जागरूक करने के निर्देश दिए हैं। बुधवार को सिविल डिफेंस के डिप्टी चीफ वार्डन रंजीत वशिष्ठ की अगुवाई में वालंटियर की टीम मॉल पहुंची। अचानक इमरजेंसी सायरन बजा। मॉल में सन्नाटा पसर गए। मॉल में एलाउंस किया गया। हवाई हमले की जानकारी दी गई। सभी दुकानदार और ग्रहकों को बगैर घबराए बेसमेंट में पहुंचने को कहा। करीब 500 लोग बेसमेंट में...