कोडरमा, अगस्त 2 -- सतगावां, निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के ग्राम सिहास में शुक्रवार को एक महिला द्वारा फिनाइल पीने का मामला सामने आया है। फिनाइल पीने के बाद महिला की तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद परिजनों ने उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे कोडरमा सदर अस्पताल रेफर कर दिया। पीड़िता की पहचान मंजू देवी (32 वर्ष), पति पंकज यादव, ग्राम सिहास निवासी के रूप में की गई है। पूछताछ में महिला ने बताया कि फिनाइल गलती से पी गई थी। फिलहाल महिला का इलाज जारी है और उसकी स्थिति पर चिकित्सकों की निगरानी बनी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...