अमरोहा, नवम्बर 4 -- हसनपुर, संवाददाता। बेरोजगार युवक को फिनलैंड में नौकरी दिलाने के नाम पर जालसाजों ने चार लाख रुपये ऐंठ लिए। काम न होने पर रकम मांगी तो झूठे मुकदमे में फंसाने व जान से मारने की धमकी दी गई। अदालत के आदेश पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। सैदनगली निवासी नौशाद अली ने बताया कि उसका भाई कैसर अब्बास काफी समय से बेरोजगार था। रिश्ते के भांजे जनपद मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र के बाजार करुला निवासी फैज अली ने नौशाद से कहा कि वह मोहम्मद अली व याकूब निवासी मोहल्ला सरायतरीन संभल, फहीम निवासी मोहल्ला चक्कर की मिलक मुरादाबाद के संग मिलकर लड़कों को विदेश भेजने का कार्य करते है और उन्हें नौकरी दिलाता है। कहा कि अगर चार लाख रुपये दे दोगे तो वर्क वीजा पर कैसर को फिनलैंड भेज देंगे। दो किस्तों में घर आकर सारी रकम ले ली।...