दुमका, जुलाई 4 -- दुमका, प्रतिनिधि। फिनलैंड के वीरकाला शहर में हिलमान हेरकु नामक प्रदर्शनी गृह में सतन आश्रमिन कॉलिन टुकी रे नामक संस्था द्वारा दुमका के रामगोपाल शर्मा गुरुकुलम के चार छात्राओं पूनम कुमारी, झूमा कुमारी, भारती कुमारी तथा खुशबू कुमारी द्वारा बनाई गई फूलों की पेंसिल स्केच का प्रदर्शनी का शुभारंभ किया गया। इस प्रदर्शनी का विशिष्ट अथिति के रूप में फिनलैंड के वरिष्ठ अधिवक्ता एलिशा मुररे ओहमान ने विधिवत शुभारंभ किया। इस अनुष्ठान की संचालिका स्वामिनी अनुराधा ने इन चार छात्राओं कि पृष्ठभूमि तथा रामगोपाल शर्मा गुरुकुलम की विस्तृत जानकारी से उपस्थित अतिथि को अवगत कराए। इस उपलक्ष्य पर विशिष्ट अथिति ने अपने शब्दों में गुरकुलम के चित्रांकन शिक्षक दिव्य प्रकाश की प्रशंशा करते हुए कहा की बच्चे फूल के सामान है और एक सुदक्ष माली ही अच्छे फू...