आरा, जुलाई 3 -- -डीएम ने जीविका दीदियों और ग्रामीणों से संवाद कर अभियान की जानकारी साझा कर किया प्रोत्साहित -सभी पात्र नागरिकों से एक-दूसरे की मदद कर फॉर्म जल्द भरकर बीएलओ को जमा करने की अपील बिहिया। निज संवाददाता भोजपुर के बिहिया प्रखंड की फिनगी पंचायत के वार्ड नंबर नौ स्थित महादलित टोला में गुरुवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम तनय सुल्तानिया ने पहुंच कर मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान का जायजा लिया। इस दौरान डीएम ने जीविका दीदी और ग्रामीणों से संवाद कर अभियान की जानकारी साझा कर प्रोत्साहित किया। सभी पात्र नागरिकों से एक-दूसरे की मदद करते हुए फॉर्म को जल्द से जल्द भरकर बीएलओ को जमा करने की अपील की। उन्होंने अभियान को समुदाय आधारित सहयोग से सफल बनाने पर विशेष जोर दिया। डीएम ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार ज...