जहानाबाद, दिसम्बर 3 -- जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। शहर के फिदा हुसैन मोड़ के समीप बुधवार को अपराह्न में उस वक्त अफरातफरी मच गई जब कुछ लोगों ने दो युवकों को पकड़ कर उसकी लप्पड़ थप्पड़ से पिटाई कर दी और फिर उसे पुलिस को सुपुर्द कर दिया। बताया गया है कि चोरी की दो बैट्रियां बेचने की कोशिश करते उसे पकड़ा गया। गिरफ्तार शिवकुमार और रामबाबू नामक आरोपित दोनों युवक नगर थाना क्षेत्र के बभना के निवासी हैं। नगर थानाध्यक्ष मोहन प्रसाद सिंह ने बताया कि चोरी की दो बैटरियां भी बरामद की गई है। दोनों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जा रही है। खबर के अनुसार शहर के उत्तरी दौलतपुर रोड के किसी व्यक्ति के वाहन से दो बैट्री की चोरी की गई थी और उसे बेचने के लिए उक्त दोनों बुधवार को फिदा हुसैन मोड़ के आसपास एक दुकान के पास था। वाहन मालिक भी चोर की तलाश में थे। अपने स्तर ...