नई दिल्ली, नवम्बर 19 -- एरिगेसी की हार से भारतीय चुनौती समाप्त पणजी। ग्रैंडमास्टर अर्जुन एरिगेसी बुधवार को यहां क्वार्टर फाइनल के टाईब्रेक में चीन के वेई यी से 1.5-2.5 से हार गए। इससे फिडे शतरंज विश्व कप में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई। रैपिड टाईब्रेक बाजियों में सफेद मोहरों से खेल रहे एरिगेसी का भाग्य ने साथ नहीं दिया। चीन के खिलाड़ी ने लगातार दबाव बनाए रखा। दोनों के बीच पहली बाजी ड्रॉ रही लेकिन दूसरी में एरिगेसी ने मुकाबला गंवा दिया। अर्जुन के बाहर होने का मतलब होगा कि कैंडिडेट्स टूर्नामेंट में इस बार आर प्रज्ञाननंदा के रूप में सिर्फ एक भारतीय खिलाड़ी होगा जो पूरे साल अपने अच्छे प्रदर्शन की बदौलत इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में जगह बनाएंगे। अब सेमीफाइनल में इसिपेंको की भिड़ंत वेई यी से होगी जबकि नोदिरबेक और सिंदारोव आमने-सामने होंगे।

हिंद...