नई दिल्ली, नवम्बर 12 -- अंतरराष्ट्रीय शतरंज महासंघ (फिडे) ने पूर्व विश्व चैंपियन व्लादिमीर क्रैमनिक के खिलाफ अपने नैतिकता एवं अनुशासन आयोग (ईडीसी) में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है। क्रैमनिक ने ग्रैंडमास्टर डैनियल नारोदित्स्की और ग्रैंडमास्टर डेविड नवारा के खिलाफ सार्वजनिक रूप से धोखाधड़ी के बार-बार आरोप लगाए हैं। अमेरिका के नॉर्थ कैरोलिना में 29 साल की उम्र में अपने चौंकाने वाले निधन से कुछ महीने पहले नारोदित्स्की पर क्रैमनिक ने धोखाधड़ी के निराधार आरोप लगाए थे। विश्व संस्था ने एक बयान में कहा, 'अंतरराष्ट्रीय शतरंज महासंघ (फिडे) ने पूर्व विश्व चैंपियन व्लादिमीर क्रैमनिक को प्रतिवादी बनाते हुए फिडे नैतिकता एवं अनुशासन आयोग (ईडीसी) में औपचारिक रूप से एक शिकायत दर्ज कराई है।' बयान के अनुसार, 'शिकायत में लगभग दो वर्षों के आचरण का उल्लेख है और ...