सोनभद्र, जनवरी 8 -- सोनभद्र। जिला सहकारी बैंक मिर्जापुर/सोनभद्र की राबर्ट्सगंज शाखा में कंप्यूटराइजेशन के प्रथम चरण के लिए चयनित बी-पैक्स के सचिवों की बैठक महाप्रबंधक जिला सहकारी बैंक मिर्जापुर राजकुमार यादव की अध्यक्षता मे हुई। इस दौरान महाप्रबंधक ने फीडिंग में शिथिल कार्य करने वाले सचिवों को चेतावनी दी। उन्होंने इयर इंड समितियों को प्रतिदिन अनिवार्य रूप से लागिन करने का निर्देश दिया। बैठक में बटबंतरा और ओईनी मिश्र बीपैक्स के अतिरिक्त अन्य बीपैक्स की स्थिति संतोषजनक नहीं पाई गई। इस मौके पर एडीसीओ अवधेश सिंह, शाखा प्रबंधक प्रमोद राय के अलावा प्रदीप सिंह, विन्ध्याचल राम, सुमन सिंह, राहुल सिंह, उमेश सिंह आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...