नई दिल्ली, अप्रैल 9 -- राजस्थान रॉयल्स ने बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 23वें मुकाबले में टॉस जीतकर गुजरात टाइटंस के खिलाफ पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। टॉस के बाद सैमसन ने कहा कि आज टीम में एक बदलाव है। हसरंगा निजी कारणों से नहीं खेल रहे हैं, उनकी जगह फजलहक फारूकी को एकादश में जगह दी गई हैं। वहीं गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने कहा कि वह भी पहले गेंदबाजी करना चाहते थे। उन्होंने कहा कि टीम में आज कोई बदलाव नहीं है। वानिंदु हसरंगा ने आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए तीन मैचों में 6 विकेट चटकाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आया था, जहां उन्होंने 35 रन देकर चार विकेट लिए थे। राजस्थान रॉयल्स ने अपने शुर...