नई दिल्ली, जुलाई 25 -- बेन स्टोक्स इस समय इंग्लैंड की टेस्ट टीम के कप्तान हैं। वे पूरी टीम को ही नहीं, बल्कि गेंदबाजी विभाग को भी लीड कर रहे हैं। जब-जब टीम को जरूरत होती है तो वे लंबे-लंबे स्पेल कराने के लिए आ जाते हैं। विकेट भी लगातार निकाल रहे हैं और वे इस समय एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं। मैनचेस्टर टेस्ट मैच में उन्होंने फाइव विकेट हॉल लिया, जबकि लंदन के लॉर्ड्स में उन्होंने आखिरी दिन लंबे-लंबे स्पेल फेंककर भारतीय बल्लेबाजी को परेशान किया था। इससे इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन काफी खुश हैं और उनका कहना है कि फिट बेन स्टोक्स दुनिया के सबसे महान ऑलराउंडर्स में से एक हैं। इसी साल की शुरुआत में घुटने की सर्जरी से गुजरने वाले बेन स्टोक्स वर्कलोड की चिंता किए बिना इंग्लैंड को आगे रख रहे हैं। डे...