बलरामपुर, जनवरी 28 -- खेल प्रतियोगिता गैंड़ास बुजुर्ग, संवाददाता। फिट इंडिया मूवमेंट के तहत उतरौला के स्कालर एकाडमी इंटर कॉलेज में खेल उत्सव मनाया गया। कालेज के नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा मनमोहक प्रस्तुति दी गई। साथ ही अंतर्दर्शनीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कॉलेज निदेशक असलम शेर खान व प्रधानाचार्या सीमा सादिया की देखरेख में खेल प्रतियोगिता की शुरुआत की गई। जिसमें बैडमिंटन, खो-खो, दौड़ व अन्य खेल में छात्रों ने प्रतिभाग किया। निदेशक असलम शेर खान ने बताया कि फिट इंडिया मूवमेंट के तहत खेल प्रतियोगिताओं पर जोर दिया जा रहा है। स्थानीय खेल के जरिए छात्रों को फिट रखने का प्रयास किया जा रहा है। इसको लेकर स्कालर एकाडमी इंटर कॉलेज में निबंध, चित्रकला, वाद विवाद, दौड़, कबड्डी व खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया है। प्रतियोगिता में सीवी रमन ...