फरीदाबाद, फरवरी 16 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। फिट इंडिया मूवमेंट के तहत रविवार को सेक्टर-12 स्थित खेल परिसर से साइक्लोथॉन का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ उपायुक्त विक्रम सिंह और फिट इंडिया मूवमेंट के ब्रांड एंबेसडर एवं आयकर विभाग के संयुक्त आयुक्त नरेंद्र यादव ने किया। इस मौके पर उन्होंने स्वयं साइकिल चलाते हुए लोगों को स्वस्थ रहने का संदेश दिया। साइक्लोथोन से पूर्व पतंजलि योग संस्थान की योगा टीम द्वारा योग क्रियाएं करते हुए सभी खिलाड़ियों एवं अभिभावकों को योग के प्रति प्रोत्साहित किया गया। डीसी विक्रम सिंह ने बताया कि साइक्लोथॉन का उद्देश्य शारीरिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देना है। साइकिल चलाने से एक ओर जहां शारीरिक स्वास्थ्य ठीक रहता है, वहीं दूसरी ओर पर्यावरण संरक्षण व सामाजिक भागीदारी का संदेश दिया जाता है। यह न केवल फिट रहने का एक शा...