बेगुसराय, अगस्त 30 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। राष्ट्रीय खेल दिवस को यादगार बनाने के उद्देश्य से बेगूसराय में 29 से 31 अगस्त तक विशेष समारोह आयोजित किया जा रहा है। इन आयोजनों का मुख्य आकर्षण 31 अगस्त को संडेज़ ऑन साइकिल के तहत साइकिल रैली है। यह अनोखी पहल खेलेगा देश तो खिलेगा देश के नारे को मजबूत करने और युवाओं व शहरवासियों में खेल तथा फिटनेस के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए शुरू की गई है। इस साइकिल रैली में सभी आयु वर्ग के हजारों लोगों - युवाओं, बुजुर्गों और महिलाओं के शामिल होने की उम्मीद है। यह आयोजन एक साथ शारीरिक स्वास्थ्य और पर्यावरण संरक्षण दोनों के महत्व पर जोर देगा। इस मुहिम को सफल बनाने में स्वास्थ्य विभाग भी सक्रिय रूप से लगा हुआ है। जिला प्रशासन द्वारा प्रदान की गई साइकिलों के साथ, आशा कार्यकर्ता भी अपने-अपने क्षेत्रों में स्...