रुद्रपुर, अगस्त 19 -- खटीमा। थारू राजकीय इंटर कॉलेज खटीमा में मंगलवार को एनसीसी तथा इको क्लब के माध्यम से फिट इंडिया कार्यक्रम के तहत साइकिल रैली का आयोजन किया गया। इस दौरान एनसीसी कैडेट में जन मानस को साइकिल चलाकर फिट रहने का संदेश पहुंचाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रधानाचार्य संतोष कुमार ने कहा कि साइकिल चलाना हम सबके लिए बहुत अच्छा है। कार्यक्रम के संयोजक एनसीसी ऑफिसर नरेंद्र सिंह रौतेला ने कहा कि फिट इंडिया के तहत हम सब लोगों को जागरूक करना चाहते हैं। यहां एनसीसी अधिकारी प्रमोद सिंह राणा, होशियार सिंह बिष्ट, मेवाराम, चंद्र कुमार, आलोक सिंह आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...