पीलीभीत, जुलाई 27 -- विजय दिवस और फिट इंडिया मिशन के अंतर्गत सशस्त्र सीमा बल ने संडे ऑन साइकिल को केंद्रित कर रैली का आयोजन किया। इस दौरान बल के कार्यवाहक उप महानिरीक्षक राजेंद्र कुमार की अगुवाई में साइकिल रैली निकाल कर फिट इंडिया और मजबूत इरादों का संदेश दिया गया। रैली का उद्देश्य नशा मुक्ति सशक्तिकरण और सामाजिक जन चेतना को बढ़ावा देना रहा। फिट इंडिया का संदेश देते हुए कहा गया कि प्रदूषण को कम करने के लिए भी साइकिल का प्रयोग जरूरी है। छतरी चौराहे से रेलवे स्टशन होते हुए बल मुख्यालय पर यह यात्रा संपन्न हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...