देहरादून, मार्च 19 -- देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से फिट इंडिया अभियान की अपील के बाद राज्य में ईट राइट कैंपन को नए सिरे से लागू करने की कवायद शुरू हो गई है। इसके तहत छात्रों के संतुलित आहार पर विशेष फोकस किया जाएगा। सचिव स्वास्थ्य डॉ आर राजेश कुमार की ओर से इस संदर्भ में विद्यालयी शिक्षा समेत पांच विभागों को पत्र भेजा गया है। पत्र में जोर दिया गया है कि छात्र-छात्राओं में संतुलित आहार के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए उचित कदम उठाए जाएं। सचिव की ओर से जारी किए गए दिशा निर्देश के अनुसार सभी शैक्षणिक संस्थानों में ईट राइट थाली डिस्पले की जाएगी। डा. राजेश कुमार की तरफ से समाज कल्याण, कौशल विकास एवं सेवायोजन, संस्कृत शिक्षा और तकनीकी शिक्षा विभाग को भी डिस्पले बोर्ड के माध्यम से ईट राईट थाली का प्रचार प्रसार करने को कहा गया है। ई...