संतकबीरनगर, दिसम्बर 15 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। फिट इंडिया अभियान के संडे ऑन साइकिल कार्यक्रम के तहत रविवार को एक जन-जागरूकता साइकिल रैली का आयोजन किया गया। इस रैली का नेतृत्व कर्नल राम प्रकाश मिश्रा, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने किया। साइकिल रैली कलक्ट्रेट परिसर से प्रारंभ होकर पटखौली मार्ग होते हुए नेदुला चौराहे तक गई। वापस आकर सैनिक कल्याण भवन पर समाप्त हुई। इस आयोजन में जिले के लगभग 50 पूर्व सैनिकों एवं उनके परिजनों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। जिलाधिकारी आलोक कुमार ने शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि फिट इंडिया जैसे अभियानों से आम नागरिकों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ती है तथा नियमित शारीरिक गतिविधि को जीवनशैली का हिस्सा बनाने की प्रेरणा मिलती है। कर्नल राम प्रकाश मिश्रा ने बताया कि फिट इंडिया मूवमेंट का शुभारंभ वर्ष 2019 में म...