काशीपुर, नवम्बर 30 -- काशीपुर। भारतीय खेल प्राधिकरण (साईं) की ओर से फिट इंडिया अभियान के तहत साइकिलिंग ऑन संडे कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रतिदिन साइकिल चलाकर स्वस्थ्य रहने के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। रविवार को स्टेडियम स्थित साई केंद्र में मीडिया के सहयोग से आयोजित रैली का शुभारंभ झंडी दिखाकर किया गया। रैली स्टेडियम से शुरू होकर, मानपुर रोड होते हुए वापस स्टेडियम पहुंची। इस दौरान लोगों ने साइकिल चलाकर लोगों से फिट रहने के लिए दैनिक जीवन में साइकिल चलाने का आह्वान किया। केंद्र प्रभारी ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि शरीर को स्वस्थ रखने के लिए दैनिक जीवन में साइकिल चलाना बेहद जरूरी है। यहां पवन शर्मा, सिकंदर पटेल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...