बुलंदशहर, दिसम्बर 20 -- नेकी राम ग्लोबल स्कूल में फिट इंडिया हिट इंडिया थीम पर 5वें वार्षिक खेलकूद महोत्सव का शुभारंभ विद्यालय के अध्यक्ष मंगल सिंह चपराना व मुख्य अतिथि समाजसेवी सरोज देवी ने किया। विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉक्टर आरती चपराना व निदेशक डॉ विनय खारी ने बताया, नर्सरी ए में कोन एकत्रित करना प्रतियोगिता में सत्विक ने प्रथम, मानवी ने द्वितीय तथा भुवनेश्वर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। नर्सरी बी में डाइस कोन के साथ बॉल बैलेंसिंग प्रतियोगिता में विराट प्रथम, अर्शिक द्वितीय एवं अक्षिता तृतीय रहे। संयुक्त नर्सरी ए एवं नर्सरी बी की कोन के साथ बॉल बैलेंसिंग प्रतियोगिता में दित्या प्रथम, दीपक द्वितीय तथा मयशा तृतीय रहीं। एल.के.जी. ए में कोन अंदर-बाहर प्रतियोगिता में अल्तमस प्रथम, देव द्वितीय एवं वंशिका तृतीय स्थान पर रहीं। एल.के.जी. बी म...