पूर्णिया, अगस्त 10 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पुलिस लाइन में नव नियुक्ति सिपाहियों का बुनियादी प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम नौ महीने तक संचालित होगा। इसके बाद विभिन्न जिलों की पुलिसिंग में इनका योगदान होगा। सेवा में समर्पण एवं अनुशासन का भाव लिए इन सिपाहियों की मौजूदा दिनचर्या पुलिस लाइन के मैदान से शुरू होती है। पूर्णिया के पुलिस लाइन में 268 नव नियुक्त सिपाहियों को मन, वचन एवं कर्म से समाज में एन्टी क्रिमिनल माहौल तैयार करते हुए एक अनुशासित समाज बनाने में पुलिस को सहयोग देने के लिए एक सांचे में ढाला जा रहा है। इनके प्रशिक्षण कार्यक्रम पर डीआईजी प्रमोद कुमार मंडल एवं एसपी स्वीटी सहरावत की सतत बारीक निगाह बनी हुई है। ... सुबह के पौ फटते ही गूंजने लगता है मैदान: सुबह की पौ फटते ही पुलिस लाइन का...