मुरादाबाद, मई 17 -- मुरादाबाद। संभल रोड पर वाहनों की फिटनेस को शुरू हुए प्राइवेट फिटनेस सेंटर में गाड़ियां कड़े मानकों के चलते खरी नहीं उतर रहीं। हाल यह कि प्राइवेट सेंटर के स्वामी व संचालक की खुद की गाड़ी परीक्षण में कामयाब नहीं हुई। सेंटर में लगी आटोमैटिक टेस्टिंग मशीनों ने स्वामी के हेवी कामर्शियल व्हीकल को ही फेल कर दिया। केन्द्र सरकार के नए फैसले के बाद वाहनों के फिटनेस के लिए नई व्यवस्था लागू की गई है। पहले वाहनों की फिटनेस का जिम्मा संभागीय परिवहन कार्यालय के पास था। पर नई व्यवस्था के तहत परिवहन मंत्रालय ने निजी हाथों को वाहन फिटनेस का जिम्मा सौंपा। मुरादाबाद में संभल रोड पर जटपुरा में बनाए गए फिटनेस सेंटर पहले ही तैयार हो गया पर प्रदेश सरकार व केन्द्र के विभागों के बीच आपसी समन्वय को लेकर निजी स्वामी की आईडी लॉगिन न होने से फिटनेस...